- बहराइच में हरदी थाना इलाके की दुस्साहसिक वारदात
- खैरीघाट थाना इलाके के रहने वाले दोनों मृतक
बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार की शाम दो ग्रामीणों की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। मामला हरदी थाना इलाके का है। सूचना पाकर एसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
खैरीघाट थाना इलाके के बांसगढ़ी निवासी मनोज वर्मा (45) और पंचू वर्मा (42) बाइक पर सवार होकर सोमवार की शाम हरदी थाना इलाके के राजी चौराहा अपने किसी काम के सिलसिले में गए थे। लेकिन मंगलपुरवा गांव के पास पास बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने दोनों पर फावड़े से हमला कर दिया। फावड़े से हमले के बाद दोनो युवकों को जिंदा देख हमलावर चाकू व बेलछा से तब तक वार करते रहे, जब तक दोनों की मौत नहीं हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एएसपी रवींद्र सिंह, सीओ महसी शंकर प्रसाद व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक परिवार के लोगो को रो-रोकर बुरा हाल है।